यातायात जागरुकता कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले स्कूली बच्चों को किया गया सम्मानित

मुसैब अख्तर
गोण्डा। जनपद में 1 जनवरी 2025 से चल रहे यातायात माह जागरूकता कार्यक्रम का जिलाधिकारी नेहा शर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा गुरूनानक चौक पर यातायात जागरुकता कार्यक्रम के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले स्कूली बच्चों व ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित कर यातायात माह का समापन किया गया। वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति सम्बोधित करते हुए बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुघर्टना से बचा जा सकता है। हर दिन देश में हजारों लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते है।
इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यातायात नियमों की अनदेखी करना ही होती है। कम रफ्तार, नियमों का पालन ही आपके सुरक्षित घर पहुंचने की कुंजी है । यातायात माह के इन 31 दिनों में उच्चाधिकारीगण के अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग कर चालकों को यायायात नियमों की जानकारी देते हुए जान जोखिम में न डालने की सलाह दी गयी।
पूरे माह उच्चाधिकारीगण, यातायात प्रभारी व उनकी टीम तथा सभी थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों द्वारा जगह-जगह पर स्कूली बच्चों/एनसीसी कैडेट्स के साथ यातायात जागरुकता रैली निकालकर लोगो को यातायात नियमों के बारें में जानकारी दी गयी तथा विभिन्न स्कूलों के अलावा प्रमुख चौराहों व बाजारों में जाकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गयी साथ ही जगह-जगह वाहन चेकिंग करते हुए नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों की गाड़ियों का चालान/सीज करने की कार्यवाही की गयी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय, प्र.नि. को. नगर संतोष कुमार मिश्रा, प्रभारी यातायात जगदम्बा गुप्ता सहित अन्य अधि./कर्मचारीगण मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur