सपा प्रदेश अध्यक्ष ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर का किया उत्साहवर्धन

हरिओम सिंह
अयोध्या। श्रीलंका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता पीडी चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ब्लॉक क्षेत्र के कोछा निवासी उभरते क्रिकेटर राधिका यादव के आवास पर पहुंचकर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल ने सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया। साथ ही कहा कि प्रतिभा किसी परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती है। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मन में दृढ़ सकल्प होना चाहिए। सही दिशा मार्गदर्शन से अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है और यही समर्पण और लगन से पीडी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने देश को विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ग्रामीण स्तर से निकले राधिका यादव जैसे सपूत ने कर दिखाया है जिन्होंने अपने दिव्यांगता को कभी बाधा नहीं बनने दिया और जुनून के साथ क्रिकेट खेल कर अपने भारत देश का नाम अंतरराष्ट्रीय फलक पर रोशन किया है।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने राधिका यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीडी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ़ अपने दृढ़ संकल्प मनोदशा और कौशल का परिचय देते हुए घातक गेंदबाजी करके देश को विजय दिलाते हुए विदेश में भी राधिका यादव ने तिरंगा फहराया है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने और संसाधन के अभाव को लक्ष्य में बाधा नहीं बनने दिया। श्रीलंका में चार देशों भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जनवरी महीने में सीमित ओवरों के टी—20 पीडी चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन हुआ था।
21 जनवरी को श्रीलंका के कोलंबो में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए फाइनल मुकाबले में राधिका यादव की घातक गेंदबाजी के चलते भारत ने फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। राधिका यादव को फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया है। गणतंत्र दिवस के पूर्व भारत को जीत का तोहफा देने मे राधिका यादव कि अहम भूमिका बताई जा रही है। गणतंत्र दिवस को अपने घर बीकापुर आने पर लोगों द्वारा घर पहुंचकर स्वागत और बधाई दी जा रही है।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद यादव, प्रधान हेमंत यादव, रामसागर वर्मा, धमसादीन यादव, यादवेंद्र मोहन, रमेश यादव, सत्य प्रकाश यादव, सुनील शर्मा, मुकेश यादव, मोहम्मद अशरफ, इंद्रजीत यादव, प्रमोद यादव, सालिक राम यादव, दल्लू यादव, शुभम यादव, त्रिभुवन कालिका यादव, दिनेश यादव, विजय यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur