संतोष जायसवाल
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। महाकुंभ पर्व को देखते हुए गुरुवार देर संध्या मुहम्मदाबाद गोहना शहीद चौराहे पर पुलिस अधीक्षक इलामारन के नेतृत्व में रूट मार्च निकालकर लोगों को सतर्क किया। रूट मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक लोगों को जागरुक कर रहे थे कि क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के प्रति सभी लोग सतर्क रहें।
यदि कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई घटनाए होती हैं तो इसकी सूचना तत्काल अपने क्षेत्र के थाने पर दें यदि कहीं भी कोई अराजक तत्व किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि घटना को अंजाम देने वाले ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ देर संध्या शहीद चौक से कैलेंडर तिराहा, चुंगी चौराहा, मुख्य बाजार से होते हुआ कोतवाली प्रांगण में जाकर समाप्त हो गई जहां उन्होंने सभी मातहतो को निर्देश दिया की ठंड का मौसम चल रहा है।
सभी पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में तत्परता से ग्रस्त करते रहें। रूट मार्च में कोतवाल रविंद्रनाथ राय, क्राइम इंस्पेक्टर ओपी यादव, उपनिरीक्षक लाल साहब गौतम, अरुण सिंह, महिला उपनिरीक्षक माधुरी सागर, प्रतिभा गुप्ता सहित कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल साथ चल रहे थे।