संदीप सिंह
प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा हंडौर डीह में बड़े धूमधाम व शानो शौकत के साथ हजरत मीरा शहीद शाह बाबा और मद्दी शहीद शाह बाबा सालाना उर्स पाक मनाया गया। उर्स पाक पर मीरा शहीद शाह बाबा के आस्ताने से चादर उठकर इमामबाड़े से होते हुए मदार शाह बाबा के आस्ताने पर पहुंची।
फिर वहां से होते हुए मद्दी शहीद शाह बाबा के आस्ताने पर पहुंची चादर और गागर के साथ ग्राम प्रधान नीतेश सिंह बीरू साहित्य बाहर से आए तमाम जायरीन ने बाबा के आस्ताने पर अपने घर परिवार वालों के साथ अमन चैन की दुआ मांगी और कहा कि जो भी फरियादी बाबा की मजार पर आते हैं, उनकी सभी मुरादें बाबा पूरी करते हैं।
वहीं मद्दी शहीद शाह बाबा के आस्ताने पर कवाली का आयोजन हुआ जिसमें प्रतापगढ़ से आय कवाल रशीद ने एक से बढ़कर एक मजहबी कवाली पढ़ी जिससे महफिल में बैठे सभी लोगों का दिल जीत लिया और माहौल खुशनुमा हो गया। भर दे झोली मेरी या मोहम्मद लौट कर मैं ना जाऊंगा खाली। वहीं आयोजक इस्तेखार अहमद ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जायरीनों की संख्या बढ़ती गई।
इस अवसर पर शहजाद इमरान, अशरफ दिलशाद, मंजूर जामिल, जलाल शेख, बड़े लाल, अभय सिंह, कल्लन तारीख, रिजवान, राजकुमार, अमीर मुंशी रजा, खलीक मौलाना अफजल खान, नूर मोहम्मद, शमीम शरीफ, अफसर नौशाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन महमूद आलम नूरी ने किया।