कुलपति प्रो मुकेश ने गोवा में आयोजित क्यूएस समिट में किया प्रतिभाग

मुकेश तिवारी
झांसी। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (नैक) से सर्वोच्च ग्रेड ए++प्राप्त करने एवं एनएफआईआर रैंकिंग टॉप १०० विश्वविद्यालयों में शुमार होने के बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए अग्रसर हो रहा है। इस हेतु आगामी समय में विश्विद्यालय की ग्लोबल रैंकिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे कि टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग, क्यूएस एशिया एवं क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में प्रतिभागिता सुनिश्चित कर दुनिया के उच्च संस्थानों के रूप में स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। इस हेतु विश्वविद्यालय की कुलाधिपति राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पांडेय ने 27 व 29 जनवरी के मध्य गोवा में आयोजित की गयी क्यूएस समिट 2025 में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्तव किया। उक्त समिट में दुनिया के 35 देशों के 135 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपतिगणों ने प्रतिभाग कर क्यू वर्ल्ड रैंकिंग में अपने संस्थानों की रैंकिंग इम्प्रूव करने के मैकेनिज्म को समझा।
इस दौरान देश-विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने आपस में सहयोगपूर्ण शोध और वैश्विक स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आपस में समझौता ज्ञापन (एमओयू) भी हस्ताक्षरित किये। इस दौरान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने मलेशिया के मैनेजमेंट & साइंस विश्वविद्यालय एवं आईएनटीआई अंतर्राष्ट्रीय विश्विद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया। बतातें चलें कि मलेशिया का मैनेजमेंट & साइंस विश्वविद्यालय दुनिया कि टॉप 100 नवोदित विश्विद्यालयों में से एक है। साथ ही विश्वविद्यालय साउथईस्ट एशिया में 40वें पायदान, QS एशिया रैंकिंग में टॉप 200 विश्वविद्यालयों में एवं टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में दुनिया के टॉप विश्वविद्यालयों में एक है।
वहीं आईएनटीआई अंतर्राष्ट्रीय विश्विद्यालय क्यू वर्ल्ड रैंकिंग की टॉप 600 विश्वविद्यालयों में से एक है। उक्त समझौतों के माध्यम से आगे बुंदेलखंड विश्विद्यालय अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर समावेशी, वैश्विक स्तर की आधुनिक शोध, छात्र-फैकल्टी एक्सचेंज कार्यक्रम, फैकल्टी ट्रेनिंग कार्यक्रम आदि पर कार्य करेगा जिससे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बारे में दुनिया में एक शोध विश्विद्यालय के रूप में नजरिया विकसित हो तथा विश्वविद्यालय में अंतराष्ट्रीय विद्यार्थियों की आवक बढे। आगे भी विश्विद्यालय की अन्य अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर कार्य करने की योजना है। ध्यातव्य है कि नैकए++ ग्रेड के साथ बुंदेलखंड विश्वविद्यालय देश के उन प्रतिष्ठित 26 विश्वविद्यालयों में शुमार है जिन्हें प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत मल्टीडिसिप्लिनरी एजुकेशन एवं रिसर्च विश्विद्यालय के रूप में स्थापित किये जाने हेतु 100 करोड़ का अनुदान मिला है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur