Home UTTAR-PRADESH दिल्ली विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के लिये 120 होमगार्ड के जवान रवाना
संदीप पाण्डेय
रायबरेली। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को व्यवस्थित करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर रायबरेली जिले से भी 120 होमगार्ड के जवान दिल्ली रवाना किए गए हैं। दिल्ली गए होमगार्ड की देखरेख व उनकी व्यवस्था के लिए बीओ भारत भूषण सिंह व राजेश राय को साथ में भेजा गया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन और कमांडेड होमगार्ड ने हरी झंडी दिखाकर सभी को रवाना किया। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर चुनाव आयोग की मांग पर रायबरेली से 120 होमगार्ड की टुकड़ी भेजी गई है। यह वहां पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अपनी ड्यूटी करेंगे। कमांडेड सहायक विनय सिंह, प्लाटून कमांडेड संदीप सिंह, बीओ राजवर्धन, वरिष्ठ सहायक अर्जुन सिंह, अजय सिंह, कनिष्ठ सहायक राजेश सिंह, अरुण कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।








