प्रवेश परीक्षा के लिये 15 फरवरी तक करें आवेदन

पवन मिश्रा
कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ द्वारा बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिको के बच्चों व कोरोना काल में निराश्रित बच्चों (महिला कल्याण विभाग, लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर) तथा मुख्यमंत्री बालसेवा योजना (सामान्य) के लिए पात्र बच्चों को प्रयागराज मण्डल स्थित अटल आवासीय विद्यालय बेलहट, कोरांव, प्रयागराज में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में कक्षा-06 व कक्षा-09 के आवेदन प्राप्त किये जाने के लिए 31 जनवरी निर्धारित किया गया था परन्तु प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदकों द्वारा 15 फरवरी तक आवेदन जमा किया जा सकता हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur