15 फरवरी तक पोर्टल पर करें आवेदन

अंकित सक्सेना
बदायूं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अमित शुक्ला ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग के अन्तर्गत संचालित प्रधानमन्त्री मत्स्य सम्पदा योजना की विभिन्न परियोजनाओं में आनलाइन आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल 1 फरवरी से खोला गया है जिसमें आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 फरवरी है।
उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत परियोजना का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन करने के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय विकास भवन द्वितीय तल कमरा संख्या-325 में सम्पर्क कर सकते हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur