बसपा ने उठाई आधार कार्ड अपडेट में होने वाली समस्याएं

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। बहुजन समाज पार्टी ने आधारकार्ड को लेकर केन्द्रों में आम जनमानस को होने वाली दिक्कतों को लेकर मुद्दा उठाया है। इस सम्बन्ध में पार्टी नेताओं ने शनिवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्या निराकरण की मांग की है।
बसपा जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शिवबाबू वर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में छात्रों, किसानों, पेंशनधारकों व विभिन्न योजनाओं में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है जिससे लोग आधारकार्ड से सम्बन्धित कार्य के लिए आए दिन परेशान होते है।
ऐसे में आधारकार्ड अपडेट केन्द्र ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायत सचिवालयों में बनाए जाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए। साथ ही आधार कार्ड अपडेट के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध वसूली पर रोक लगाते हुए प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
साथ ही छात्रों के आधारकार्ड अपडेट का दायित्व प्रत्येक विद्यालय में निःशुल्क कराया जाए। इन मुद्दों को लेकर शनिवार को बसपा जिला प्रभारी रावेन्द्र वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष सोनपाल वर्मा, बसपा नेता अधिवक्ता विनय पाल, राजकमल वर्मा, प्रेम सिंह जाटव, संतोष, अजय सिंह, छत्रपाल वर्मा, रोहित सिंह पटेल, मान सिंह, जगदीश यादव आदि ने ज्ञापन सौंपा।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur