एम अहमद
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय द्विवेदी के निर्देश पर मुख्य विकास विकास अधिकारी अनुभव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में तहसील भिनगा में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जन समस्याओं को समय-सीमा के अंतर्गत उनका निराकरण गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार ब्लॉक तहसील व जनपद मुख्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े। सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में आये हर फरियादियों की छोटी बड़ी समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाये जिससे फरियादियों की शत-प्रतिशत समस्याओं का निराकरण किया जा सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें।
यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस भिनगा में कुल 24 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर ही 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस इकौना में 47 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील जमुनहा में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिंह, नायब तहसीलदार नेहा राजवंशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्द लाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध सिंह, खण्ड विकास अधिकारी हरिहरपुर रानी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।