-
कहा— गांवों में सफाईकर्मियों के माध्यम से महत्वपूर्ण स्थलों की साफ-सफाई करायें
संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई जहां उन्होंने जिला स्वच्छता समिति की बैठक कई माह से न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़ी फटकार लगायी।
साथ ही निर्देशित किया कि जिला स्वच्छता समिति की बैठक निरन्तर समय से कराते रहे। डीएम ने डीपीआरओ से जानकारी ली कि जनपद में कितने सफाई कर्मी की नियुक्ति है तो बताया गया कि 2037 सफाई कर्मी नियुक्त है।
डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि जिन गांवों में सफाईकर्मी नियुक्त हैं, उस गांव में सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सेल्फ सेन्टर, गांव के मुख्य मार्ग व नालियॉ, मन्दिर सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की साफ-सफाई सुनिश्चित करायी जाय।
सफाईकर्मियों के लिये जो उपकरण की आवश्यकता है, उसके लिये ग्राम प्रधान को जिम्मेदारी सौपी जाय जिससे सफाईकर्मियों को उपकरण प्राप्त हो सके तथा जनपद को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जा सके। मॉडल ग्रामों की समीक्षा में बातया गया कि 85 प्रतिशत मॉडल ग्राम हो गये हैं जिस पर जिलाधिकारी ने मॉडल ग्रामों के सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार ग्रीन लीफ रेटिंग हेतु समिति के गठन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के अन्तर्गत व्यय की गई धनराशि के अनुमोदन आदि पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।