Home UTTAR-PRADESH डीएम ने तहसील सिराथू में जनशिकायतों को सुनकर निस्तारण का दिया निर्देश
पवन मिश्रा
कौशाम्बी। जिले की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने तहसील सिराथू में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 78 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
समाधान दिवस में शिकायतकर्ता प्रार्थी संतोष कुमार शर्मा निवासी, नगर पंचायत-दारानगर कड़ाधाम, तहसील सिराथू जनपद कौशाम्बी ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि गॉव में नाली निर्माण न होने की वजह से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रहीं है, गन्दा पानी घर के अन्दर घुस रहा है, जिससे प्रार्थी का मकान जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुॅच चुका है, जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ कड़ा को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें।
इसी प्रकार प्रार्थिनी पार्वती देवी निवासिनी-वार्ड नं.- 06 गाजी का पूरा नगर पंचायत सिराथू द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि नगर पंचायत सिराथू की सरकारी भूमि पर कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा निर्माण कार्य कराकर जबरन कब्जा किया जा रहा है, जिस पर जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ सिराथू को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक एवं उप जिलाधिकारी अजेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।








