गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने विकास खंड हरख कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, एपीओ मनरेगा, स्थापना, समाज कल्याण कक्ष, एनआरएलएम, सिक्योर लैब, प्रेरणा कैंटीन, एडीओ पंचायत कक्ष, प्रमुख कक्ष, सभागार सहित पूरे विकास खण्ड परिसर का निरीक्षण किया। उनहोंने विकास खंड परिसर के कार्यालय कक्षों और परिसर में गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सम्बंधित को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि ऑफिस व कक्षों सहित परिसर का कोई भी कोना गन्दा नहीं रहना चाहिए। जर्जर भवनों को देखकर डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में सभी कार्यालयों में जहाँ भी जर्जर भवन है, उन सभी जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण की नियमानुसार कार्यवाही की जाय। डीएम ने मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं की फाइलें देखी। कैंटीन में स्वयं सहायता समूह की दीदी से कैंटीन के संचालन के विषय में जानकारी ली। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी प्रीती वर्मा, एडीओ आईएसबी, महिला, सांख्यिकी, पंचायत, एपीओ, स्थापना सहित ब्लॉक प्रमुख एवं समस्त पटल सहायक मौजूद रहे।