कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत डीएम—एसपी ने किया निरीक्षण

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। जिलाधिकारी शंशाक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आगामी कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत श्री लोधेश्वर महादेवा मंदिर परिसर का भ्रमण किया। साथ ही कावंड यात्रा के दौरान मार्ग में पड़ने वाले पुल, रास्तों का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों के रूट डायवर्जन, वैकल्पिक मार्गों, पार्किंग की व्यवस्था व राष्ट्रीय राजमार्ग पर बराबर प्रकाश की व्यवस्था, पुलिस पिकेट एवं पेट्रोलिंग के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक रामनगर अजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur