डॉ राम बाबू जायसवाल निदेशालय चिकित्सा संघ के बनाये गये अध्यक्ष

जयपुर। निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं स्वास्थ्य भवन जयपुर राजस्थान पर कार्यरत चिकित्सकों की यूनियन निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में यूनियन गठन किया गया।
इस मौके पर सर्वसम्मति से स्वास्थ्य भवन में कार्यरत डॉ रामबाबू जायसवाल राज्य नोडल अधिकारी, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना को सर्वसम्मति से निदेशालय चिकित्सक संघ का अध्यक्ष चुना गया।
तत्पश्चात डा. राम बाबू जायसवाल ने चिकित्सको से कहा कि राजस्थान में भारत सरकार की तर्ज पर महानिदेशालय का गठन के लिए सरकार को निवेदन किया जाएगा जिसमें विभिन्न पदों का सजन करवाकर चिकित्सकों का गौरव एवं आत्म सम्मान के साथ उनका ध्यान रखा जाएगा एवं राज्य सरकार की चिकित्सा से संबंधित योजनाओं को शत—प्रतिशत चिकित्सकों का योगदान देने हेतु सुनिश्चित किया जाएगा।
डॉ जायसवाल के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ प्रवीण असवाल, अतिरिक्त निदेशक डॉ योगेश्वर प्रसाद, संयुक्त निदेशक डॉ ओम प्रकाश शर्मा, संयुक्त निदेशक डॉ सुभाष खोलिया, संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र शर्मा सहित निदेशालय में कार्यरत अन्य चिकित्सकों ने बधाई दिया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur