फब्बन खान
जमुनहा, श्रावस्ती। विकास खंड विपैक्स जमुनहा गौसपुर के अंतर्गत सचिव साबित राम यादव के सेवा निर्मित होने पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ। समारोह की अध्यक्षता अध्यक्षता सचिव नरेंद्र मिश्रा ने किया। सभी ने सेवानिवृत्ति सचिव का फूल मालाओं से स्वागत किया और उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए लोगों ने प्रशंसा की। उनके जीवन काल में कुशल और मंगलमय की कामना करते हुये अग्रिम बधाई देकर विदाई की गई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष, सहयोगी, संचालकगण, सचिव सहित आम जनमानस मौजूद रहे।








