एम अहमद
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में जनपद की एसओजी टीम, थाना मल्हीपुर पुलिस व SSB 62वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से आधार कार्ड बना रहा था। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार जनपद की एसओजी टीम, थाना मल्हीपुर पुलिस व SSB 62वीं वाहिनी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पंचायत भवन सचिवालय रामपुर जब्दी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती से तीन अभियुक्तगण एहसान उल्ला पुत्र इनामुल्ला पता रामपुर जब्दी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती, अरविन्द यादव पुत्र सालिकराम यादव निवासी रामपुर जब्दी थाना मल्हीपुर श्रावस्ती एवं राशिद पुत्र मुस्ताक अली निवासी सोहरिया थाना मल्हीपुर श्रावस्ती को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से फर्जी निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बनाने के उपकरण व अन्य दस्तावेज बरामद हुए है।
पूछताछ करने से पता चला कि अभियुक्तगण अवैध रूप से कूटरचना करके फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात तैयार कर आधार कार्ड फर्जी रूप से बनाते थे जिससे अर्जित अवैध संपत्ति प्राप्त कर समाज में वर्चस्व स्थापित करते थे। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मल्हीपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया।








