शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट। नागपुर से प्रयागराज की ओर जाने वाले खाद्यान्न से लदे ट्रक को मंडी समिति की प्रधान लिपिक एकता सिंह ने अपने सचल दल टीम के साथ शुक्रवार की रात खोह स्थित पुलिस लाइन के पास जांच के दौरान पकड़ लिया। इस दौरान बिना प्री-एराइवल पर्ची के पकड़े गए ट्रक के खिलाफ दो लाख 40 हजार 841 रुपए का जुर्माना लगाया गया। यह इस वर्ष के शुरुआत की सबसे बड़ी कार्यवाही है।
मामला कृषि उत्पादन मंडी समिति कर्वी से संबंधित है। यहां के प्रधान लिपिक एकता सिंह दिन-रात कड़ी मेहनत करके राजस्व बढ़ाने के लिए अपनी सचल दल की पूरी टीम के साथ क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहती हैं। इसी क्रम में बीते शुक्रवार की रात अपने नेतृत्व में सचल दिल टीम के साथ जांच के दौरान नागपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे 350 कुंतल अरहर की दाल से लदे ट्रक को पकड़ लिया। जिसके पास किसी भी प्रकार के कोई भी वैधानिक प्रपत्र व प्री-एराइवल पर्ची नहीं मिली।
इसके बाद सचल दल टीम ने लगभग 350 कुंतल अरहर की दाल से लदे ट्रक के लागत के आधार पर आफताब पुत्र असलम के नाम से प्रपत्र सात बनाया गया और उससे दो लाख 40 हजार 841 रुपए का मण्डी शुल्क, विकास सेंस एवं शमन शुल्क वसूला गया। इस मौके पर मंडी सहायक सुनील कुमार, लिपिक अर्जुन यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र सिंह, राहुल सिंह, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।