आपरेशन क्लीन में 5.18 करोड़ के गांजा, हीरोइन, स्मैक, डायजापाम सहित अन्य मादक पदार्थ को कराया गया नष्ट

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। आपरेशन क्लीन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन के नेतृत्व में बरामद अवैध गांजा, हीरोइन, स्मैक, डायजापाम सहित अन्य मादक पदार्थ को नष्ट कराया गया।
विनष्टीकरण के तहत न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में गठित जिलास्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मन:प्रभावी पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा जनपद के 23 थानों पर अवैध मादक पदार्थों से संबंधित पंजीकृत कुल 152 अभियोगों से सम्बंधित अवैध गांजा, हीरोइन, स्मैक, डायजापाम सहित अन्य मादक पदार्थ नष्ट कराया गया। बताया गया कि नष्ट कराये गये 5716.7507 उपरोक्त पदार्थों की कीमत 5 करोड़ 18 लाख 56 हजार 206 रुपये हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur