-
सरकारी महकमे को देती छूट!
अमित त्रिवेदी
हरदोई। जनपद के तेज—तर्रार और ईमानदार पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन की पुलिस विशेष रूप से थाना कोतवाली शहर के सुपर स्टार दरोगा साहब के गुस्से का हंटर सिर्फ आम आदमी की कमर तोड़ता है। अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे तो आइए जानते हैं।
शहर कोतवाली क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पर साहब का ऐसा हंटर चला कि 5,500 का चालान ईगो में कर डाला जबकि वाहन मालिक द्वारा पूर्व में ही आवेदन की गई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की रसीद भी दिखाई गई लेकिन उसे नहीं माना गया जबकि 3 दिनों बाद प्लेट की होनी थी डिलीवरी।
पावर का असर गरीब जनता पर दिखा ही दिया और उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टाल रेंस नीति की धज्जियां ही उड़ा दी लेकिन साहब के ही क्षेत्र में सिनेमा चौराहे पर खुलेआम सरकारी वाहन बीचों—बीच खड़ा रहा और जाम की स्थिति बनती रही लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इससे यह साफ है कि जनता पर सम्पूर्ण नियमावली लागू है लेकिन पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन को भी ऐसे मामलों की समीक्षा करनी चाहिए जो उन तक पहुंच ही नहीं पा रहे हैं। उनके सामने दूध के धुले साहब जनता को अलग—अलग अंदाज में प्रताड़ित करने में लगे हैं।








