खुशी चौहान को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर सैकड़ों ने निकाला कैंडिल मार्च

रविन्द्र कुमार
उरई, जालौन। रूरा अड्डू निवासी 19 वर्षीय बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी चौहान हत्या के मामले में शुक्रवार की शाम सैकड़ों लोगों ने शहर के टाउन हाल से कैंडिल मार्च निकाला जो कोतवाली के सामने गांधी चबूतरा पर पहुंचकर गांधी प्रतिमा के सामने मृतका खुशी चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित कर दोषी लोगों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
मालूम हो कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम रूरा अड्डू निवासी भगतसिंह चौहान की 19 वर्षीय पुत्री खुशी चौहान जो नसीरपुर महाविद्यालय थाना चुर्खी में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह पेपर देने के बाद वह अपने अपने फूफा ज्ञानेंद्र सिंह निवासी अमीटा के यहाँ जा रही थी। मृतक छात्रा खुशी चौहान कई वर्षों से अपने फूफा के यहां रहती थी। उक्त छात्रा खुशी चौहान पेपर देने के बाद अमीटा फूफा के देर शाम जा रही थी तभी 29 जनवरी की शाम उसके फूफा के खेत के पास अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी।
खुशी चौहान की हत्या के मामले को लेकर गौरव सिंह चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने शहर के टाउन मैदान से खुशी चौहान को न्याय दिलवाये जाने की मांग लेकर कैंडिल मार्च निकाला जो कोतवाली के सामने गांधी चबूतरा स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर कैंडिल जलाकर मृतका छात्रा की आत्म शांति हेतु मौन धारण कर मृतका के आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग उठाई।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur