Jaunpur News: राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का सोमवार से होगा आगाज

  • डे-नाइट प्रतियोगिता में प्रदेश की 10 टीमें करेंगी प्रतिभाग

  • विजेता—उपविजेता टीम को नगदी व चमचमाती मिलेगी ट्राफी

अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मुर्की गांव में स्थित मदरसा दारुल फलाह परिसर में सोमवार से होने वाले दो दिवसीय तौफीक अब्दुल लतीफ मेमोरियल राज्यस्तरीय डे-नाइट वालीबाल प्रतियोगिता की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। वहीं मैदान की अगर बात करे तो आयोजकों द्वारा भव्यता प्रदान करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रदेश के दिग्गज खिलाड़ियों का जमावड़ा होने वाला है। प्रतियोगिता का महामुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।

खिताबी मुकाबले का सरताज बनने वाली टीम को चमचमाती ट्राफी के साथ नगद 40 हजार रुपए व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्राफी के साथ नगद 25 हजार रुपए से नवाजा जायेगा।
दो दिवसीय चलने वाली डे-नाइट वालीबाल प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण भारत समेत कई देशों में एक साथ किया जायेगा। मैच को देखने के लिए क्षेत्र व जनपद समेत गैर जनपद के दर्शक भारी तादात में मैच का लुप्त उठाते आते है। समय-समय पर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते भी नजर आते हैं।
032
आयोजन का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को अवसर देना: मो. सादिक
प्रतियोगिता के आयोजककर्ता व मुर्की ग्राम प्रधान मो सादिक ने कहा कि तौफीक अब्दुल लतीफ मेमोरियल राज्यस्तरीय डे-नाइट प्रतियोगिता विगत कई वर्षों से आयोजित की जाती है और यह अनवरत चलता रहेगा। इस आयोजन का एकमात्र मुख्य उद्देश्य है। ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को अवसर देना है, क्योंकि खेल का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। पहचान के साथ ही यह कैरियर का अहम साधन भी हो गया है।
प्रतियोगिता में प्रदेश की 10 टीमें करेंगी प्रतिभाग
प्रतियोगिता में प्रदेश की दस टीमें अपनी प्रतिभा का जौहर दिखायेंगी जिनमें रायबरेली, एनईआर रेलवे गोरखपुर, डीएलडब्ल्यू वाराणसी, एजी ऑफिस इलाहाबाद, हरियाणवी, भमहुर आजमगढ़, तंदूरी रेस्टोरेंट जौनपुर, अफजल क्लब बंजारेपुर, गंगापुर डेहरी व अशफाक क्लब डेहरी की टीमें प्रतिभाग कर अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगी।
प्रतियोगिता में क्षेत्र के दिग्गज नेताओं का होगा जमावड़ा
प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि सपा विधायक तूफानी सरोज, मुफ्तीगंज पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह, आजमगढ़ विधायक दुर्गा प्रसाद यादव व केराकत पूर्व विधायक गुलाब सरोज पहुंचकर मंच साझा करके प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाएंगे। इस आशय की जानकारी प्रतियोगिता आयोजक मो सादिक ने दी है।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur