Jaunpur News: समावेशी व राष्ट्र के लिये उत्थानोमुखी है बजट: डा. देवरूप

  • कहा— शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा सहित आमजन का रखा गया है पूरा ख्याल

विद्याधर राय
जौनपुर। समावेशी बजट है। जनता की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा गया है जनता की मूलभूत आवश्यकता शिक्षा, सुरक्षा, रक्षा स्वास्थ,मकान के मद्देनजर है समावेशी बजट है।
यह पहला बजट है जिसमें की माध्यम क्लास पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है ऐसा पहले के किसी बजट में भी नहीं किया गया था। उक्त बातें शिक्षाविद् व अवकाशप्राप्त प्राचार्य गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कालेज डा. देवरुप तिवारी ने पत्रकारों सम्बोधित करते हुए कही।
इसके अलावा नए टैक्स रीजिम में टैक्स की जो नई दरें लागू की गई है, उससे भी वेतनभोगी वर्ग को बहुत सहूलियत मिलने वाली है। 25 लाख तक आय प्राप्त करने वाले वेतनभोगी कर्मचारी को 1 लाख 22 रुपए तक की टैक्स में कमी आएगी।
साथ ही सामरिक दृश्य से जो चुनौतियां हैं, उसको देखते हुए रक्षा के ऊपर जो खर्च बढ़ाया गया है, वह बहुत ही सराहनीय कदम है। स्वास्थ्य और शिक्षा के ऊपर सरकार ने विशेष रूप से ध्यान दिया है। समग्र रूप से देखा जाए तो उद्योग जगत के लिए भी बजट बहुत उपयोगी है और हर तरह से यह बजट देश के समावेशी विकास में मदद करेगा।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur