Jaunpur News: अकीदत के साथ मनाया गया हजरत शेखू शाह का उर्स

मो. शोहराब
जौनपुर। शहर के शाही पुल स्थित शेर वाली मस्जिद के अहाते में स्थित हज़रत शेखू शाह मज़दूबؒ का 45वां उर्स धूमधाम और अकीदत के साथ मनाया गया जहां ज़िले और अन्य जरपदों से आये अकीदतमंदों ने हिस्स लिया।
लोगों ने मन्नतें मांगीं और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इसके पहले नमाज़-ए-फज्र के बाद मज़ार मुबारक को गुस्ल देने की रस्म अदा की गई जिसके बाद क़ुल शरीफ का आयोजन हुआ जहां अकीदतमंदों के साथ मदरसे के तलबा ने भी शिरकत की।
फिर सीरतुन्नबी सअस का जलसे और नातिया मुशायरे का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता क़ारी इश्तियाक़ अहमद ज़िया एवं संचालन मुनिस जौनपुरी ने किया।
जलसे को खिताब करते हुए मौलाना मोहम्मद अहमद रज़ा मऊवी ने कहा कि इस फ़ितने के दौर में सबसे ज़्यादा ज़रूरत इस बात की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा सुन्नत-ए-मुस्तफा सअस पर अमल करें।
हमें अपनी ज़िंदगी का सबसे अनमोल तोहफा रसूल-ए-पाक की ज़िंदगी से मिला है कि हम जो कुछ भी करें, अल्लाह की रज़ा के लिए करें और सुन्नत-ए-रसूल पर चलते हुए अल्लाह के पैग़ाम को जहां तक हो सके, वहां तक पहुंचाने की कोशिश करें। यही काम हमारे बुज़ुर्गों और ग़ाज़ियाने इस्लाम ने किया है।
इसी क्रम में कारी इश्तियाक़ अहमद ज़िया ने बताया कि हज़रत शेखू शाह मज़दूबؒ अकबर बादशाह के दौर के बुज़ुर्ग थे।
इतिहास में मिलता है कि वह हमेशा एक गुदड़ी ओढ़े रहते थे और सर्दी में कांपते रहते थे। अगर कभी वह अपनी गुदड़ी उतार देते थे तो वह गुदड़ी खुद कांपने लगती थी। उनकी दुआओं के बाद पुल का निर्माण पूरा हुआ और अल्लाह का करम है कि सैकड़ों साल बीत जाने के बाद भी यह पुल ज्यों का त्यों खड़ा है। उसके बाद शायरों ने नात पेश किये जिसको लोगों ने खूब सराहा।
खलील इब्न असर मोनिस जौनपुरी, अहमद जौनपुरी, नासिर जौनपुरी, अज़ीम जौनपुरी आदि ने नात पेश किया। इस अवसर पर अरशद कुरैशी, रईस अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कारी ईश तियाक अहमद जिया ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur