Jaunpur News: हरबसपुर में युवाओं ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

  • रैली में नशा मुक्ति जागरूक वाहन भी रहा शामिल

  • युवाओं के गगनचुम्बी नारों से गूंजायमान रहा वातावरण

मनसिज पाण्डेय
जौनपुर। देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर हरबसपुर से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा मां सरस्वती लाइब्रेरी द्वारा निकाली गयी जिसके माध्यम से नशा मुक्ति जागरूक वाहन भी निकाली गयी। रैली का नेतृत्व युवा समाजसेवी प्रखर मौर्य ने किया जो हरबसपुर, कोहड़े, मुस्तफाबाद होते हुये लखौवा बाजार में पहुंचकर समाप्त हुई।

प्रखर मौर्य की अगुवाई में निकाली गयी भव्य रैली में शामिल तमाम लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, 26 जनवरी जिन्दाबाद सहित अपने देश के तमाम महापुरूषों के गगनुचम्बी नारे लगाये जिससे पूरा वातावरण गूंजायमान रहा।
रैली में मनीष उपाध्याय, अमित, विक्रम, राजवीर, अभिषेक, रितेश सिंह, अनुज, विपिन, शिवम, अनुराग, किशन यादव, कल्लू सहित तमाम युवा शामिल रहे। अन्त में प्रखर मौर्य ने समस्त सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur