दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। केसरवानी वैश्य समाज व केसरवानी वैश्य युवा समाज के संयुक्त तत्वाधान में दिन शुक्रवार को स्थान एक वाटिका में केसरवानी परिवार मिलन समारोह”व नवनीयुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी चंदौली जिलाध्यक्ष के कर कमलों द्वारा कश्यप ऋषि मुनि महाराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
केसरवानी वैश्य युवा समाज का मोहित केसरी को जिलाध्यक्ष, सुरेंद्र केसरी जिला महासचिव, मनीष केसरी जिला उपाध्यक्ष, विकास केसरी व्यवस्था प्रमुख, आदर्श केसरी जिला कोषाध्यक्ष, कौशल केसरी जिला सचिव, सत्यम केसरी संगठन मंत्री, मनोज केसरी सह संगठन मंत्री, अमित केसरी अलीनगर मुगलसराय का युवा अध्यक्ष सहित युवा कमेटी के पदाधिकारीयो को नियुक्त किया गया। वही अभिषेक केसरी उर्फ लालू को चंदौली का नगर अध्यक्ष,हेमंत केसरी उर्फ मोहित को सैयदराजा मेन बाडी का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
केसरवानी वैश्य समाज के चंदौली जिलाध्यक्ष सुप्रसिद्ध देवी पचरा गीत भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपने अपने जिम्मेदारी की शपथ दिलाई एवं मनोंनय पत्र दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम सुंदर केसरी अध्यक्ष नगर पालिका मिर्जापुर,ओम प्रकाश केसरी अध्यक्ष नगर पालिका अहरौरा, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर वीरेंद्र केसरी प्रबंधक शारदा हॉस्पिटल एवं यूरोलॉजी ट्रामा सेंटर सामने घाट वाराणसी ने उपस्थित सम्मानित स्वजातीय भाइयों को अंगवस्त्रम व माला पहनाकर स्वागत किया वही कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम माला पहनाकर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।
समारोह के बीज बीच में रुनझुन केसरी, आंचल केसरी, प्रियल केसरी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा तीनों बच्चों को मैडल देकर सम्मानित करते हुवे मनोबल को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से काशीनाथ केसरी, परशुराम केसरी, गोविंद केसरी, कपिल देव केसरी, संतोष केसरी, अशोक केसरी, हरिहर केसरी, दुर्गा केसरी, बलिराम केसरी, रमाकांत केसरी आदि मौजूद रहे।








