शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। चित्रकूट धाम मंडल बांदा आयुक्त अजीत कुमार सहित पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने जनपद में चल रहे मौनी अमावस्या मेले के अवसर पर रामघाट में पूजा-अर्चना कर अमावस्या मेले में आए श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया।
जनपद में चल रहे मौनी अमावस्या मेलेे के अवसर पर शनिवार को चित्रकूट धाम मंडल बांदा आयुक्त अजीत कुमार ने पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह आदि ने महाकुंभ प्रयागराज मेला 2025 व मौनी अमावस्या के अवसर पर रामघाट पर पूजा-अर्चना की। पूजन-अर्चन के पश्चात अधिकारियों ने मेले में धर्मनगरी आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया।
इस दौरान मंडला आयुक्त ने कहा कि यह मेला पांच तारीख तक चलेगा। मेले में श्रद्धालुओं के खाने पीने की भी व्यवस्था की गई है। इस दौरान लगभग 3 हजार लोगों खिचड़ी का वितरण किया गया। कहा कि बसंत पंचमी को देखते हुए बिजली, पानी आदि की व्यवस्था की गई है, जिससे कि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो। मंडलायुक्त ने ड्यूटि में लगे पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि सभी तत्परता के साथ ड्यूटि करते हुए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न होने दें।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर पूजा साहू, पुलिस क्षेत्राधिकार राजकमल, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।