सचिन चौरसिया
ऊंचाहार, रायबरेली। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को सीडीओ अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस दौरान कुल आयी 22 शिकायतों में मौके का 3 का निस्तारण किया गया है। बाकी अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमें गठित की गई हैं।
इस दौरान एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित, बीडीओ कामरान नेमानी, बिजली विभाग के एसडीओ इंदुशेखर, एसआई सुजीत यादव, वन दरोगा दिनेश चन्द्र गुप्ता समेत कई विभाग के अधिकारी और राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।