विशाल रस्तोगी
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए संबंधित को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह के थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी के अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त अतुल कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी गंगापुर थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर को 11 बी बटालियन ओवरब्रिज लखनऊ शाहजहांपुर हाईवे के पास 11 बटालियन लाल कुर्ती को जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया है। इससे चोरी की मोटरसाइकिल (काला रंग) 100 सीसी बरामद हुई है। अभियुक्त ने बताया कि उपरोक्त मोटरसाईकिल को अभियुक्त द्वारा रोज लाईन 11 वाहिनी पीएसी सीतापुर से चोरी की गया था। मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्त उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया है।








