संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण की बैठक हुई जहां उन्होंने महाकुम्भ 2025 को ध्यान में रखते हुए गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त घाट के आस—पास प्लास्टिक का प्रवाह न करें और आस-पास के कूड़ा कचरा को निर्धारित स्थान पर डाले जिसके लिए बृहद स्तर पर प्रचार—प्रसार किया जाय।
जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि समस्त गंगा ग्रामों के आस-पास अन्तेष्टि स्थल है या नहीं, संज्ञान ले साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी समस्त गंगा ग्रामों को चिन्हित कराकर वहां अन्तेष्टि स्थल बनवाये।
वनीकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि 17 गंगा ग्रामों को विकसित करने हेतु कृषि विभाग, पशुपालन विभाग तथा सम्बन्धित अन्य विभागों की एक बैठक कर उसकी कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें।
नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत गंगा ग्रामों के कृषकों व ग्रामीणों को अधिक से अधिक आर्गेनिक खेती के प्रति प्रेरित करने हेतु जिला कृषि अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया।
गुरूजर झील कालाकांकर को विकसित करने हेतु बैनर और होर्डिंग के अतिरिक्त पक्षियों के संरक्षण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने एवं उन्हें सुरक्षा प्रदान करने हेतु सम्बन्धित क्षेत्रीय वनाधिकारी को निर्देशित किया गया। नदी में ठोस अपशिष्ट को बहने से रोकने के लिये जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रायबरेली को निर्देशित किया।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देंशत किया कि वर्ष 2025 में जहां पौधे लगेगें वहां का स्थान चिन्हित करकर सभी वन विभाग को सूचित करें और एक प्रापर फार्मेट वन विभाग द्वारा सभी विभाग को भेज दिया जाय, उसकी अगली बैठक में सभी प्रगति देखी जायेगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पिछले वर्ष लगाये गये पेड़ की जांच भी इस वर्ष की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, डीएफओ जगदम्बिका प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे, जिला परियोजना अधिकारी शिवम यादव, जेआरएफ वन विभाग डा0 लक्ष्मीकान्त त्रिवेदी सहित समिति के सदस्य रोशन लाल ऊमर वैश्य, आलोक शुक्ल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।








