
एम अहमद
श्रावस्ती। जनपद के नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के कटरा बाजार में एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक का उन्हीं के घर के कमरे में शव मिला है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में गहराई से जांच पड़ताल कर रही।जानकारी के मुताबिक नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के कटरा बाजार निवासी शिक्षक रंदीप सिंह जिनकी उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है इकौना शिक्षा क्षेत्र के ही बेलहा राघव के कंपोजिट विद्यालय में सरकारी शिक्षक थे। रोज की तरह बीत शनिवार को भी वह विद्यालय गए थे लेकिन कुछ ही देर के बाद वह वापस घर आ गए थे जबकि परिवार के लोगों ने जब कुछ आवाज सुनी तो वह शिक्षक के कमरे की तरफ दौड़े। जहां वह अपने कमरे में मृत अवस्था में पाए गये, वहीं पास में ही एक पिस्टल भी पाई गई है वहीं इस दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पूरे मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही। हालांकि हादसे की पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया बताया कि घटना की तहकीकात करके नियमानुसार कारवाही की जाएगी।








