अश्वनी सैनी
उन्नाव। मौरावां थाना क्षेत्र के खैरताली मजरा चकसरैया गांव स्थित मायके में शुक्रवार शाम संदिग्ध हालत में विवाहिता का कमरे में लगे पंखे पर साड़ी के सहारे फंदे पर शव लटका मिला। मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मचा रहा। उधर जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मालूम हो कि मौरावां थाना क्षेत्र के खैरताली मजरा चकसरैया गांव के रहने वाले राधेलाल की 23 वर्षीय बेटी शिवानी की शादी 24 मई 2021 को बिहार थाना क्षेत्र के बगलहन खेड़ा गांव निवासी जगदीश के बेटे धीरज के साथ हुई थी। पति धीरज मुंबई में नौकरी करता है। पिता राधेलाल के मुताबिक शादी के छह माह बाद से बेटी शिवानी मायके में रह रही है। बच्चे नहीं है। शुक्रवार शाम शिवानी का फंदे पर शव लटका देख परिजनों में कोहराम मचा रहा।
बता दें कि पिता राधेलाल भी पंजाब में नौकरी करते है। बेटी शिवानी की मौत को लेकर शिवानी की मां शिवकली यादव व भाई शिवम व बहन साक्षी रो-रोकर बेहाल होते रहे। मौत को लेकर परिजनों से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा सकी और कोई आरोप नहीं लगाया है।