विशाल रस्तोगी
सीतापुर। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट आज संसद में पेश किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आज 8वीं बार बजट पेश कर इतिहास रचा। वित्त मंत्री ने आम लोगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। खैराबाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने बजट का स्वागत करते हुए बताया कि यह बजट युवा, गरीब, किसान, महिलाओं के साथ समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने वाला है। खासकर मिडिल क्लास के योगदान का ध्यान रखते हुए यह बजट अभूतपूर्व तोहफा लेकर आया है। 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर आयकर से राहत दिए जाने के निर्णय उत्साहजनक है। मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक शानदार बजट पेश करने के लिए बधाई देना चाहता हूं।








