जिला जज ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्ययोजना के तहत शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाल अपचारियों से वार्ता कर उनके सर्वांगीण विकास के सम्बन्ध में जानकारी ली।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने बताया कि समिति द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में बाल अपचारियों के शैक्षणिक विकास के लिए समर्पित पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी ली गई। साथ ही प्रेषित सूची के अनुसार जो पुस्तके उपलब्ध नहीं है, उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में आवासित बाल अपचारियों से वार्ता कर समस्याओं की जानकारी ली गई।
साथ ही सभी को निःशुल्क अधिवक्ता के सम्बन्ध में बताया गया कि यदि किसी बाल अपचारी के पास अधिवक्ता न हो, तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से अपने वाद की पैरवी के लिए निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकता है।
इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद भारती, किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट अंजलिका प्रियदर्शिनी, क्षेत्राधिकारी सदर राजकमल, सदर तहसीलदार चन्द्रकान्त तिवारी, नायब तहसीलदार मंगल यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, संस्था प्रभारी बीर सिंह, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य शिवशंकर त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur