काशी विद्यापीठ की कुलसचिव ने एनएसएस वालंटियर को किया प्रोत्साहित

जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कुलपति प्रो. आनंद त्यागी के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रविंद्र गौतम के नेतृत्व में महाकुंभ प्रयागराज से स्नान के उपरांत वाराणसी बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने आए भक्तों को चाय बिस्किट पानी आदि सहित सुगम मार्गदर्शन भक्तों को कराया गया। काशी विद्यापीठ की कुलसचिव दीप्ति मिश्रा ने सुबह पार्किंग स्थल का भौतिक निरीक्षण कर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स को आवश्यक निर्देश दिया,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बनाये गए पार्किंग से बाबा विश्वनाथ के दर्शन और गंगा पूजन के लिए जाने वाले अन्य प्रदेशों के भक्तों को सुबह चाय, नास्ता आदि का वितरण एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ. धनन्जय शर्मा, डॉ. शशांक चंदेल, डॉ. दिलीप द्वारा कराया गया।
बताते चलें कि इस नेक कार्य में राष्ट्रीय सेवा योजना काशी विद्यापीठ द्वारा लगातार सेवा किया जा रहा है। काशी विद्यापीठ प्रो. आनंद शंकर चौधरी ने कार्यस्थल पर पहुंचकर वालेंटियर को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिलीप सिंह, डॉ धनंजय शर्मा, डा. शशांक चंदेल के नेतृत्व में कार्यक्रम संचालित हुआ। कार्यक्रम में वॉलिंटियर अमन चंद्र, श्रीश रंजन दुबे, चिंतन यादव, उत्कर्ष, तन्मय, हरिओम, गौरव, आशीष यादव, अर्जित प्रताप सिंह ने दर्शनार्थियों की बहुत ही ऊर्जा के साथ सेवा किया।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur