इं. आरके जायसवाल
पटना। प्रदेश किसान के उपाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर उर्फ नुनु ने हमारे सहयोगी इं. आरके जायसवाल से बातचीत के दौरान बताया कि आज लोकसभा में वित्त मंत्री द्वारा पेश किए बजट को ऐतिहासिक है।
इस बजट मे आयकर की छूट सीमा को 12 लाख करना और बिहार में मखाना बोर्ड का गठन तथा कोशी नहर परियोजना को आगे बढाने की मंजूरी एवं पटना आईआईटी एवं पटना तथा बिहटा हवाई अड्डा का विस्तार बिहार के विस्तार में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री सहित वित्त मंत्री और बिहार के विकास के लिये बिहार सरकार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को बधाई दिया है।