Home UTTAR-PRADESH बजट से व्यापारी आशान्वित मगर मांगे न माने जाने से निराश: राजकुमार...
शुभम जायसवाल
लखनऊ। बजट—2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लाया गया नया टैक्स रिजीम स्वागत योग फैसला है। 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री किए जाने से लोगों के खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी जिसका सीधा फायदा व्यापारियों को पहुंचेगा। उक्त बातें राजकुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष सर्वहित व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ने प्रेस को जारी बयान में कही।
उन्होंने बताया कि बजट में कुछ और सराहनीय कदम भी लिए गये हैं जिनमें एमएसएमई के क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ से बढाकर 10 करोड़ किया जाना है। साथ ही स्टार्टअप के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को 20 करोड रुपए तक बढ़ाया जाना। छोटे उद्योगों के लिए विशेष क्रेडिट कार्ड जारी करना जिनकी सीमा 500000 होगी।
लेबर इंटेंसिव सेक्टर के लिए सरकार प्रोत्साहन योजना लाएगी यह भी एक सराहनीय कदम है। फुटवियर और लेदर के क्षेत्र में विशेष योजनाएं बनाने की बात सरकार द्वारा की गई है इससे देश में और प्रदेश में फुटवियर और लेदर व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी और इससे रोजगार भी मिलेंगे लेकिन सरकार द्वारा व्यापारियों की मांगों को पुनः अनदेखा किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों को आ रही दिक्कतों को दूर करने की कोई कोशिश नहीं की गयी। व्यापारियों द्वारा लंबे समय से की जा रही जीएसटी सरलीकरण, ई-कॉमर्स पॉलिसी, रिटेल ट्रेड पॉलिसी के साथ अन्य सभी मांगो पर विचार नहीं किया गया है। बजट में प्रत्यक्ष रूप से खुदरा व्यापारियों के लिए किसी भी योजना का ऐलान न किया जाना निराशापूर्ण है।








