पालतू कुत्ते ने काटा तो थाने में की शिकायत मगर कार्यवाही के बजाय पुलिस डाल रही सुलह का दबाव

अमित त्रिवेदी
हरदोई। जनपद के थाना कोतवाली देहात के अन्तर्गत ग्राम आशा की रहने वाली कटोरी देवी पत्नी ओम प्रकाश को दो दिनों पूर्व नीलम नाम की महिला के पालतू कुत्ते ने काटकर लहुलुहान कर दिया। इसके पहले भी दर्जनों ग्रामीणों को दौड़ा चुका है यह कुत्ता। बच्चे दहशत की वजह से घर से शिक्षा के लिए स्कूल जाने से डरते हैं।
गांव में दहशत का माहौल है जबकि पालतू कुत्ते के काटने पर भारतीय संविधान में कुत्ते के मालिक को 6 माह के कारावास का प्रावधान है लेकिन कोतवाली देहात की पुलिस ने न दो दिन बीतने के बाद कार्यवाही की और न ही उस कुत्ते को वन विभाग से सम्पर्क कर पकड़वाया है। उल्टा पीड़िता कटोरी के घर बार—बार फोन करके जबरन सुलह समझौता करने का दबाव बना रही है।
शनिवार की सुबह से आधा दर्जन फोन कोतवाली देहात के पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए हैं। वृद्ध पीड़िता कटोरी शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान है लेकिन पुलिस उल्टा परेशान कर रही है। अब ऐसे में वृद्ध पीड़िता को जनपद के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन से आश है कि वह न्याय संगत कार्यवाही करेंगे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur