-
पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा देकर आक्रोशित परिजनों को कराया शान्त
अश्वनी सैनी
उन्नाव। शहर के जिला महिला अस्पताल में बच्चे की अदला-बदली का मामला सामने आया है। आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने एक नवजात को बदलकर मृत बच्चा थमा दिया जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया। इस घटना के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। शनिवार को गुस्साए परिजन सीधे शहर के बड़ा चौराहा पहुंचे। जंहा मार्ग जाम कर हंगामा काट बच्चें की वापस करने की मांग शुरू की है। अचलगंज क्षेत्र के दुबरा खेड़ा गांव की रहने वाली कंचन 22 पत्नी आशीष को प्रसव पीड़ा होने पर बीती 17 जनवरी को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में कंचन ने 18 जनवरी को एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। परिवार में खुशी का माहौल था लेकिन शुक्रवार को स्थिति अचानक बदल गई। अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को सूचित किया कि उनका बच्चा अब इस दुनिया में नहीं रहा। यह खबर सुनते ही कंचन के परिजन सकते में आ गये।
उनका आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने उनके जीवित बच्चे को बदलकर उन्हें किसी और का मृत बच्चा थमा दिया। परिजनों ने कहा कि जन्म के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था और अचानक मौत की खबर संदेहास्पद है। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही और बच्चे की अदला-बदली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। देखते ही देखते यह मामला तूल पकड़ने लगा जिसके बाद अस्पताल प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत अस्पताल सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर थे, ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं बच्चे को किसी ने बदला तो नहीं। इस मामले में अस्पताल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टाफ को तलब किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि किसी भी कर्मचारी की लापरवाही पाई गई तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर गुस्साए परिजनों ने शहर के बड़े चौराहे पर पहुंचकर आधा सैकड़ा साथियों के साथ मार्ग जाम कर दिया और हंगामा काटना शुरु कर दिया। उनका आरोप है की उनका बच्चा वापस दिलाया जाए उनके बच्चे को बदलकर मृत घोषित किया गया है। पुलिस ने परिजनों से शव का पोस्टमार्टम व डीएनए जांच कराने की बात कही तो परिजन मान गये। हालांकि परिजनों ने कहा कि पोस्टमार्टम वीडियो ग्राफी के तहत हो जिसमें एक व्यक्ति मेरे पक्ष का होगा। तभी शव का पोस्टमार्टम कराएंगे। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया है।