कैम्पस इन्टरव्यू में युवक एवं युवतियां रोजगार के अवसर प्राप्त करें

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि आईटीआई परिसर में 3 फरवरी को आयोजित कैम्पस इन्टरव्यू में कम्पनी हीरो मोटर्स हरिद्वार द्वारा युवतियों (उम्र सीमा 18 से 26 वर्ष) तथा कम्पनी सुजकी मोटर्स गुजरात द्वारा युवको (उम्र सीमा 18 से 24 वर्ष) का चयन किया जायेगा।
कैम्पस इन्टरव्यू के अन्तर्गत फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, पेन्टर जनरल, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, मशीनिष्ट व्यवसाय के उर्त्तीण कर चुके प्रशिक्षार्थियों की आवश्यकता है।
हीरा मोटर्स कम्पनी अप्रेंटिस के अन्तर्गत 16387 एवं जॉब के अन्तर्गत 23626 रूपये प्रतिमाह भुगतान करेगी तो वही सुजकी मोटर्स गुजरात कम्पनी अप्रेंटिस के अन्तर्गत 18300 रूपये एवं जॉब के अन्तर्गत 24550 रूपये प्रतिमाह भुगतान करेगी। आयोजित कैम्पस इन्टरव्यू में युवक एवं युवतियॉ प्रतिभाग कर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिये संस्थान के कैम्पस सेल में टीपीओ सत्येन्द्र मौर्य एवं टीपीओ अशोक कुमार सहायक से सम्पर्क करें।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur