इमली बाध बाबा के जन्मदिन पर भण्डारा का हुआ आयोजन

अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ। बीबीडी अनौरा कला देवस्थान मंदिर प्रांगण में बसंत पंचमी के दिन बाबा का जन्मोत्सव पूजा, पाठ, हवन, भंडारे के साथ धूमधाम किया गया। हर साल की भांति इस साल भी बसंत पंचमी के दिन बाबा का जन्मदिन मनाया गया।

इस मौके पर इमली बाद बाबा सेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि बाबा का मंदिर प्राचीन मंदिर है। आज ही के दिन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराया गया था, इसलिए हर साल बसंत पंचमी के दिन इमली बाध बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
वहीं मुख्य पुजारी ललित जी ने बताया कि बाबा की ऐसी महिमा है केि 7 शुक्रवार को बाबा का दर्शन किया जाय तो सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अनूप सिंह, मुख्य पुजारी ललित जी, सुनील सिंह, भाजपा नेता सूरज सिंह, योगेंद्र यादव सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur