संतोष जायसवाल
मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ। मऊ—शाहगंज रेलखंड पर मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बरहदपुर गांव के रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार को सुबह एक युवक ने अज्ञात कारणों से ट्रेन के सामने कूद कर अपनी यह लीला समाप्त कर ली। जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सरायलखंसी अछार गांव निवासी 17 वर्षीय आर्यन यादव पुत्र चंदन यादव जो आजमगढ़ रहकर अपने जीजा के पास कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार को यह युवक आजमगढ़ से चला लेकिन घर नहीं पहुंचा। वह सुबह मुंबई जाने वाली गोदान एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दिया।
घटना की जानकारी किसी ने कोतवाली पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली आई तथा युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस द्वारा काफी प्रयास करने के बाद लगभग दो घंटे के बाद शिनाख्त हो सकी। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।