अमित त्रिवेदी
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर नगर के नुमाइश चौराहे का सौंदर्यीकरण हो रहा जिसे वह समय—समय पर देखते भी रहते हैं। चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा भी स्थापित की गई है जिसके लिए बाहर से काबिलियत से सराबोर कारीगरों को भी बुलाया गया है। प्रशासन अपनी पीठ थपथपाते नहीं थकता है लेकिन यह क्या हुआ, सनातन संस्कृति के आराध्य भगवान शिव की नक्काशी किये हुये पत्थरों को आखिर किसके आदेश पर चबूतरे पर सजाया जा रहा था। हालांकि मामला जब उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के संज्ञान में आया तो उन्होंने शख्त लहजे में पर्यटन विभाग से तत्काल पत्थर हटवाने को कहा और हटे भी लेकिन जिला प्रशासन की इतनी बड़ी चूंक की भगवान शिव को ही चबूतरे पर सजा दिया निन्दनीय है। फिल्हाल ऐसी बड़ी चूक के जिम्मेदार पर कड़ी कार्यवाही हो।








