मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया जमकर हंगामा

  • शव के इलाज के बदले जबरन पैसा लेने का लगाया आरोप

अब्दुल शाहिद
बहराइच। जनपद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रसासन पर कई तरह के गम्भीर आरोप लगाते हुए अस्पताल को सीज किये जाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि बहराइच श्रावस्ती सीमा पर स्थित चन्द्रावती विटाना हॉस्पिटल में श्रावस्ती के एक मरीज को 11 दिन पूर्व भर्ती करवाया गया था। परिजनों का कहना है अस्पताल में भर्ती मरीज पट्टे की 7 दिन पूर्व ही मौत हो गयी थी लेकिन मोटी रकम वसूल करने के लिए अस्पताल की तरफ से उसे जिंदा बताकर इलाज के नाम पर पैसा लिया जा रहा था। मृतक पट्टे की पत्नी रेशमा का आरोप है कि इस हॉस्पिटल में मुर्दे के इलाज के एवज में बार बार पैसे की मांग की जा रही थी जब परिवार के लोग पैसा देने में असमर्थ हो गए तो मृतक के शव को उनके हवाले सौप दिया गया जिसके बाद शव को देखते ही परिजनों ने जमकर हंगामा किया और देर रात से प्रदर्शन कर हॉस्पिटल को सीज कर डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। मौके पर पहुँची एसडीएम पूजा चौधरी ने किसी तरह मामले को शांत करवाया और मामले की टीम से जांच करवाएं जाने का आश्वासन दिया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur