बर्ड वाॅचिंग फेस्टिवल का हुआ आयोजन

  • विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। विश्व वेटलैण्ड दिवस के अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन के नेतृत्व में बर्ड एण्ड नेचर फेस्टिवल बर्ड वाॅचिंग कायर्क्रम रामनगर रेंज के तहत शाहपुर चकबहेरवा, सगरा झील पर वृहद रूप में मनाया गया।
बर्ड वाॅचिंग कार्यक्रम में वीपी शुक्ला इण्टर कालेज, तिलोकपुर, यूनियन इण्टर कालेज रामनगर एवं सीसीएस इण्टर कालेज, रानी बाजार के स्कूली बच्चों के साथ ही नेचुरलिस्ट, नेचर गाइड एवं अन्य लोग शामिल हुए। डीएफओ द्वारा स्कूली बच्चों को वेटलैण्ड का महत्व, जैवविविधता, प्रवासी व अप्रवासी पक्षियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
स्कूली बच्चों के मध्य निबन्ध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। बर्ड वाॅचिंग के दौरान विभिन्न प्रजातियों के लगभग 2675 पक्षी देखे गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक शरद अवस्थी, नागेश कुमार दीक्षित, संयुक्त निदेशक, कमलेश कुमार शुक्ला मण्डल अध्यक्ष, आशीष जयकरन, सदस्य जिला पर्यावरण समिति, ललित वर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रवेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य, सन्त सरन प्रधान, बृजैश नवीन बनौधा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur