दीपिका ने पीसीएस परीक्षा में 133वीं रैंक प्राप्त करके क्षेत्र व परिवार का नाम किया रोशन

दीपक कुमार
मुगलसराय, चंदौली। चहनियां क्षेत्र के कैथी गांव की दीपिका सिंह ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 133वीं रैंक हासिल कर एक नई मिसाल कायम की है। यह सफलता दीपिका ने पहले प्रयास में ही प्राप्त की है जिससे न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा गांव गर्व महसूस कर रहा है। दीपिका प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर चयनित हुई हैं। दीपिका के पिता इंद्रजीत सिंह उर्फ सिपाही सिंह जो बीएसएफ में एसआई के पद पर मुर्शिदाबाद (बंगाल) में तैनात हैं और उनकी मां प्रतिमा सिंह जो गृहणी हैं, हमेशा अपनी बेटी की सफलता के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहे।
दीपिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल बीकानेर से प्राप्त की। इसके बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक और अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन में स्नातकोत्तर की उपाधि अर्जित की। दीपिका की सफलता की खबर से गांव में खुशी का माहौल है। गांव के पप्पू सिंह, प्रशांत सिंह, बबलू सिंह, राजू यादव, चंचल सिंह, रिंकू सिंह आदि ने उत्साह प्रकट किया। दीपिका ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और बड़े भाई दीपक सिंह को दिया है जिन्होंने उसे हमेशा सही मार्गदर्शन और समर्थन दिया। दीपिका की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिये, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं होती और उनकी मेहनत और समर्पण से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur