शिविर में कुम्भ यात्रियों को कराया गया भोजन

जितेन्द्र सिंह चौधरी
रोहनिया, वाराणसी। महाकुंभ स्नान करने के पश्चात काशी विश्वनाथ जी के दर्शन हेतु जा रहे कुंभ यात्रियों हेतु समाजसेवी राजेश जैन ने मोहन सराय हाईवे के किनारे आयोजित विशाल भंडारा में तीसरे दिन रविवार को भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने काशी विश्वनाथ के इस पावन नगरी में हर हर महादेव की नारा लगाकर कुंभ यात्रियों की स्वागत करते हुए अपने हाथों से यात्रियों को प्रसाद के रूप में भोजन वितरण किया। लोगों ने यात्रियों के लिए इस अनोखी पहल की काफी सराहना किया।
भोजन ग्रहण करने के बाद यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। इस अवसर पर समाजसेवी राजेश जैन, जय प्रकाश गुप्ता, प्रदीप प्रजापति, ज्ञानेश जोशी, रंजनी सिंह, राजू प्रजापति, अजय विश्वकर्मा, रामचंद्र गौतम, मनोज वर्मा प्रधान, कुबेर गुप्ता, रमाशंकर उर्फ कल्लू गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur