बीबी सिंह
मंगरौरा, प्रतापगढ़। विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम के प्रगासपुर गांव स्थित राम अजोर शिक्षण संस्थान इन्टर कालेज के संस्थापक डॉ एमपी दूबे की प्रतिमा का अनावरण पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती ने किया।
कंधई थाना इलाके के प्रगासपुर गांव में स्थित राम अजोर शिक्षण संस्थान इन्टर कालेज के वार्षिकोत्सव समारोह एंव मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद विद्यालय के संस्थापक डॉ एम पी दूबे की प्रतिमा का अनावरण किया।
मुख्य अतिथि को विद्यालय के संरक्षक केडी दूबे, प्रबंधक डीके तिवारी, प्रधानाचार्य जेएन मिश्रा, मुकेश दूबे ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री को अखिलेश कुमार दूबे ने अंगवस्त्र व प्रभु श्री राम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। विद्यालय के छात्र—छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की।
बच्चों ने अपनी नृत्य, अभिनय कला से वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर लालजी त्रिपाठी, अध्यक्ष नीलम दूबे, ग्राम प्रधान दिलीप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष पट्टी अशोक जायसवाल, अरुण प्रताप सिंह, सिद्धांत तिवारी सहित विद्यालय स्टॉप सहित इलाके के गणमान्य लोग, छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।