अब्दुल शाहिद
बहराइच। बाबा सुंदर सिंह बधिर विद्यालय के प्रांगण में जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बहराइच शहर के विद्यालयों के 250बच्चो ने पार्टिसिपेट किया। यह प्रतियोगिता कक्षा 1 से लेकर के स्नातक तक करवाई जाती है जो पांच समूह में आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता दो भाषा में आयोजित की जाती है। अंग्रेजी और हिंदी सभी प्रश्न उत्तर एमसीक्यू में दिए जाते हैं।
प्रतियोगिता में एमकेजी स्कूल बाल शिक्षा निकेतन गुरुकुल पब्लिक स्कूल मोंटेसरी स्कूल तारा महिला इंटर कॉलेज महिला कॉलेज किसान पीजी कॉलेज सीमा हायर सेकेंडरी स्कूल महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इंटर कॉलेज हरमन पब्लिक स्कूल ऐम्स इंटरनेशनल स्कूल बुद्धा पब्लिक स्कूल अल्लामा इकबाल कॉलेज आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया विद्यालय का परीक्षा परिणाम 22 मार्च को घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता संपन्न कराने में सोनी, गीता, श्रद्धा, श्रेया, रंजना, विजय बहादुर गुप्ता, गुरविंदर सिंह, उत्कर्ष श्रीवास्तव, हिमांशु का सहयोग रहा। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 10 तक के दिव्यांग बच्चों ने भी प्रतिभाग किया।