फाइनल में पहुंची एचएमसीएल इलेवन टीम

कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। बबुरिहा ग्राउंड में चल रहे बावन बुजुर्ग बल्ला हिन्दू मुस्लिम क्रिकेट एकता लीग के आठवें दिन दो क्वार्टर फाइनल के साथ सेमीफाइनल मैच खेला गया। एचएमसीएल इलेवन ने सेमीफाइनल जीत कर जगह बना ली है।
रविवार को बबुरिहा ग्राउंड में पहला क्वार्टर फाइनल मैच एशिया इलेवन वर्सेस लंबरदार क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। जिसमे एशिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बैटिंग करने उतरी एशिया की टीम ने 12 ओवर में 155 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें रोहित का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं जवाब में उतरी लंबरदार की टीम 129 रन पर ढेर हो गई। एशिया टीम ने 26 रनों से मैच को जीत लिया।
एशिया इलेवन की तरफ से रोहित को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैंन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल समय के अभाव में मात्र दस ओवर का खेल गया जो एचएमसीएल इलेवन वर्सेस दानेश्वर क्रिकेट क्लब के बीच हुआ जिसमें एचएमसीएल इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 142 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी दानेश्वर क्रिकेट क्लब की टीम मात्र सात ओवर में 45 रन पर सिमट गई और एचएमसीएल इलेवन ने इस मैच को 97 रन से जीत लिया।
वहीं अंत में सेमी फाइनल मैच एचएमसीएल इलेवन व एशिया इलेवन के मध्य खेल गया जिसमें एचएमसीएल इलेवन ने टॉस जीतकर पहली बैटिंग करते हुए 12 ओवर में छह विकेट खोकर 151 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी एशिया इलेवन अपने सभी विकेट खोते हुए 66 रन पर सिमट गई। एचएमसीएल इलेवन ने 85 रनों से जीत दर्ज करके अपनी जगह फाइनल में पक्की कर ली। इस मैच में गौरव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur